अभिनेत्री गायत्री रघुराम ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया बडा आरोप…
अभिनेत्री से नेता बनीं गायत्री रघुराम ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि उन्हें पिछले साल नवंबर में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद मंगलवार (03 जनवरी) को उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी. बीजेपी छोड़ते समय गायत्री रघुराम ने पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
गायत्री रघुराम ने कहा कि तमिलनाडु इकाई में किसी को भी सच्चे कार्यकर्ताओं की परवाह नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया कि पार्टी के अंदर महिलाओं को बराबर अधिकार और मौके नहीं मिलते. उन्होंने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के लिए तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को जिम्मेदार ठहराया।
गायत्री ने ट्वीट किया, “मैंने भारी मन के साथ बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला किया है क्योंकि तमिलनाडु इकाई में महिलाओं को बराबर अधिकार और सम्मान नहीं दिया जाता. तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई के नेतृत्व में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. मुझे एक बाहरी के तौर पर ट्रोल किया जाना मंजूर है.” उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को टैग किया है।
गायत्री ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, “उन सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद जिनके साथ मैंने 8 साल तक काम किया, जिनके साथ मैंने बहुत प्यार और सम्मान साझा किया. यह एक शानदार यात्रा थी।”
वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गायत्री रघुराम के इस्तीफे से कोई नुकसान नहीं होने की बात कही. पीटीआई के मुताबिक, पार्टी नेता ने गायत्री के आरोपों का भी खंडन किया है. उन्होंने कहा, “वह उनके (गायत्री के) आरोपों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।”