International
चीन सागर में संपन्न हुआ भारत के साथ इंडोनेशिया का नौसैनिक अभ्यास…
समुद्रशक्ति दक्षिण चीन सागर में संपन्न हो गया है। सत्रह से 19 मई तक चले इस चौथे समुद्री अभ्यास में पनडुब्बीरोधी पोत कार्वेट, विमानवाहक युद्धपोत कवारत्ती, हेलीकॉप्टर चेतक और टोही विमान डॉर्नियर ने भागीदारी की। अभ्यास में, इंडोनेशिया की ओर से हेलीकॉप्टर पैंथर के साथ केआरआई सुल्तान इस्कंदर मुडा और समुद्री गश्ती विमान सीएन-235 ने भाग लिया।
दोनों देशों ने सामरिक युद्धाभ्यास, हथियार फायरिंग, हेलीकॉप्टर संचालन, हवाई रक्षा और पनडुब्बीरोधी युद्धाभ्यास किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अभ्यास से दोनों देशो की नौसेना के बीच तालमेल को बेहतर बनाया है।