Chhattisgarh
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, इस सीट से कांग्रेस विधायक का विधानसभा उपाध्यक्ष बनना लगभग तय…
रायपुर। भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी के निधन से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया है। नए उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव पांच जनवरी को होगा। कल यानी बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होने की संभावना है। कांग्रेस से संतराम नेताम का उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
बता दें कि संतराम नेताम कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निकटम प्रत्याशी हरिशंकर नेताम को करीब 17 हजार वोटों से हराया था। विधायक बनने से पहले बड़े राजपुर जनपद पंचायत से बीडीसी मेंबर (जनपद सदस्य) भी चुने गए थे।