आबकारी विभाग की धमाकेदार दीपावली, ओवर रेटिंग करा कर मदिरा प्रेमियों के जेब में डाका डाली, शिकायतों के बावजूद मुह मोड़ खड़े हैं अधिकारी…
रायपुर। यूं तो दीपावली खुशियों का त्योहार है जिसमे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर कोई एक दूसरे से खुशियां बांटता फिरता है लेकिन इस खुशियों के त्यौहार में आबकारी विभाग आम जनता के तिजोरी से डाका डालने का काम करता है।
दरअसल दीपावली का त्यौहार आते ही शराब की ओवर रेटिंग सर चढ़ बोलने लगता है एक तरफ जहां आबकारी विभाग शराब की ओवर रेटिंग पर नकेल कसने के लिए भरकर प्रयास करती है तो वही आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जाता है और आबकारी विभाग का खजाना भरा जाता है।
वैसे तो इन दिनों शराब की ओवर रेटिंग राजधानी रायपुर के कई शराब दुकानों में धड़ल्ले से हो रही है लेकिन इस वक्त हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित तिल्दा नेवरा के देशी शराब दुकान की, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार शराब की ओवर रेटिंग की जा रही है जिसकी शिकायत नेशन अपडेट द्वारा लगातार आबकारी विभाग के अधिकारियों को की जा रही है। लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा नम्बर को रिजेक्ट लिस्ट में डाल कर ओवर रेटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आज भी नेवर शराब दुकान से ओवर रेटिंग की सूचना मिलने पर नेशन अपडेट द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की गई। जिसपर नेशन अपडेट नाकामयाब रहा। बता दें कि नेशन अपडेट द्वारा पहले भी आबकारी अधिकारी अरविंद साहू व सी.एस.एम.सी.एल. के प्रबंधक इक़बाल खान से की गई थी। जिस पर अधिकारी ने कार्यवाई करने का आश्वासन तो दिया लेकिन दुकान के कर्मचारियों पर आबकारी विभाग के कार्यवाई की कोई गाज नही गिरी और ना ही इनके द्वारा ओवर रेटिंग पर लगाम लगाया गया। और आज भी ओवर रेटिंग की शिकायत सी.एस.एम.सी.एल. के प्रबंधक इक़बाल खान से करने की कोशिश की गई। लेकिन यह कोशिश भी नाकामयाब रही।
अब सवाल यहां पर यह उठता है कि क्या आबकारी विभाग के मिलीभगत से शराब के ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जा रहा है या फिर मामला कुछ और ही है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि हमारे इस खबर के बाद क्या आबकारी विभाग अपने नींद से जागता है या नहीं?