शीतकालीन सत्र: 2 जनवरी से 6 जनवरी तक होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जल्द जारी होगी अधिसूचना…
रायपुर। विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब जनवरी 2023 में बुलाया जाएगा। बता दें कि एक और दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के कारण शीतकालीन सत्र की तारीख आगे बढ़ाई गई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज यानि गुरुवार से बुलाया गया था। सत्र के पहले दिन भानुप्रतापपुर से विधायक व विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे स्व. मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसे में आज सदन में आरक्षण विधेयक पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई।
बता दें कि आमतौर पर विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बुलाया जाता रहा है। विशेष सत्र में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और अन्य चर्चा न होने की वजह से शीतकालीन सत्र दो से छह जनवरी तक बुलाने का निर्णय लिया गया है।