
श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पुनेवाला का नार्को टेस्ट खत्म हो गया है। FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आज FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर आफताब का नार्को टेस्ट कर लिया है. टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला था. अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है. आज टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं।