दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत…
कोरबा : कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. करतला थाना क्षेत्र के हाटी मुख्य मार्ग पर ग्राम सलिहाभांटा के पास फिर दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक हाईवा के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि परिचालक केबिन में ही फंसा रहा, जिसका शव बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
दो ट्रकों में भिडंत से एक ट्रक परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. चालक की लाश घंटों तक ट्रक के केबिन में ही फंसा हुआ है, जिसे बाहर निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ रही है.
करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि घटना लगभग 10 बजे की है. सलिहाभांठा मोड़ के पास दो ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ट्रक का परिचालक पत्थरगांव निवासी 46 वर्षीय शशि कुमार चैहान की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों ही वाहन के चालक मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.