नगर निगम कार्यालय ने ‘बजरंगबली’ को पानी के बिल जमा करने के लिए भेजा नोटिस…
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नगर निगम कार्यालय ने ‘बजरंगबली’ को पानी के बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस में हनुमान मंदिर पर वाटर टैक्स (जल कर) बकाया होने की बात कही गई है। क्या है मामला ? मामला शहर के वार्ड नंबर 18 दरोगापारा का है। बताया जा रहा है कि मंदिर में एक भी नल का कनेक्शन नहीं है, फिर भी यह नोटिस भेजा गया है। निगम के इस कदम पर वार्ड के स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया है। रायगढ़ नगर निगम की ओर से हनुमान मंदिर को 400 रुपए का जल कर (पानी का टैक्स) का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि मंदिर प्रबंधन 15 दिन में टैक्स का भुगतान करे, अन्यथा निगम की ओर से कार्रवाई होगी। समझ से परे वहीं, नोटिस जारी होने की खबर के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम कार्यालय ने किस आधार पर हनुमान मंदिर को नोटिस भेजा है, यह समझ से परे है।
अमृत मिशन योजना पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारी नित्यानंद उपाध्याय ने कहा कि वार्डों में अमृत मिशन योजना के तहत घरों में नल कनेक्शन का काम मजदूरों की ओर से किया गया था। इस पूरे काम का ब्योरा रखा गया था और इसकी एंट्री कंप्यूटर में भी की गई थी। इसी क्रम में हनुमान मंदिर को भी नोटिस भेजा गया था. इलाके में सर्वे का काम चल रहा है। इसके तहत यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि किन-किन घरों में नल का कनेक्शन हुआ है। पहले क्षेत्र में कई जगहों पर लोग दूषित पानी पी रहे थे। इस वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सके, इसी उद्देश्य के तहत लोगों के घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था। बता दें कि रायगढ़ नगर निगम में अमृत मिशन योजना के कई घरों को नल का कनेक्शन दिया गया है। इसकी संख्या 20 हजार से अधिक है।