आज से शुरू होगा विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र, CM बघेल पेश करेंगे अनुपूरक बजट, आरक्षण विधेयक के लिए बुलाया गया विशेष सत्र…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। आज सुबह 11 बजे से सदन की औपचारिक शुरुआत होगी। बता दें कि आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। जिसमे से आज यानी विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही विधायक दीपक पटेल को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सदन के पहले दिन की कार्यवाही राष्ट्रगीत “वंदेमारतम’ और राज्य गीत “अरपा पैरी के धार’ से शुरू होगी। इसके साथ ही बताया गया है कि आज CM भूपेश बघेल अनुपूरक बजट भी पेश करेंगे। ऐसे में इस विशेष सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सदन के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की सूचना देंगे। संभावना है कि उसके बाद सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।