अहमदाबाद। गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के लिए आज 89 सीटों पर वोटिंग है। तो वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग पांच दिसंबर को होगी। बता दें कि विधानसभा चुनावों के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। पहले चरण में गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के साथ दक्षिण गुजरात में चुनाव रखा गया है। तो वहीं दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटें शामिल हैं। इनमें अहमदाबाद की 21 सीटें शामिल हैं।
गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी सेकेंड फेज वाले इलाकों में प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 और 2 दिसंबर को गुजरात में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए प्रचार करेंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी नरोडा से चांदखेड़ा तक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का रोड शो दोपहर बाद 3 बजे के करीब शुरू होगा।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) 1 दिसंबर की सुबह पंचमहाल जिले में आने वाली कालोल विधानसभा क्षेत्र के वेजलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इसके सुबह 11:30 बजे छोटा उदेपुर पहुंचेंगे और बोडेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 1:45 बजे हिम्मतनगर के वैशाली ग्राउंउ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अहमदाबाद आएंगे और फिर रोड शो करेंगे।