सड़क हादसा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, हादसे में 4 लोग घायल
रायपुर। शहर के भीतर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक कालीबाड़ी में गुरुकुल स्कूल के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई।
बताया जा रहा है इस हादसे में तीन से चार लोग घायल( 4 people injured) हुए है। जिन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वही स्थानीय निवासी सय्यद उमैर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो को हटवाने में लगे है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।