पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल 77 किलो 900 ग्राम गांजे के पौधों को किया जप्त
मध्यप्रदेश के सेंधवा में पुलिस ने अवैध गांजे की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां लगभग 38 लाख रुपए मूल्य के 3 क्विंटल 77 किलो गांजे के पौधे किये जप्त है। नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए के मूल्य के गांजे को जप्त किया है ।
नशा मुक्ति अभियान के तहत सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा लगातार अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सेंधवा ग्रामीण थाना लर एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोई ने खुलासा करते हुए बताया कि, नशा मुक्ति अभियान के तहत सेंधवा ग्रामीण थाना और चाचरिया चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम कोलखेड़ा में आरोपी रमेश पिता ईड़ा वास्कले के खेत में कपास और तुवर की फसल के बीच में अवैध रूप से लगाये गए गांजे के 3 क्विंटल 77 किलो 900 ग्राम गांजे के पौधों को जप्त किया है।
पुलिस के अनुसार, अवैध गांजे की कीमत बाजार में लगभग 37 लाख 79 हजार 800 रुपये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की गई है। आरोपी पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज होना पाया गया है। नशा मुक्ति अभियान के तहत सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने अब तक कई बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 खेतों में से 10 क्विंटल 29 किलो के लगभग गांजा जप्त किया है। जिसका बाजार मूल्य 1करोड़ 25 लाख 78 हजार रुपए बताया जा रहा है।