पंचायत सचिव ने डिप्टी रेंजर काे दी धमकी, आराेपी के खिलाफ केस दर्ज
कोरबा : कटघाेरा वन मण्डल के केंदई वन परिक्षेत्र में वन भूमि पर स्थित केंदई नदी से अवैध रेत उत्खनन करने से मना करने पर पंचायत सचिव ने डिप्टी रेंजर काे धमकी दी।
माेरगा पुलिस ने बताया कि केंदई वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर ने पिछले दिनाें निरीक्षण के दाैरान वन भूमि पर केंदई नदी के किनारे ट्रैक्टर लगाकर अवैध रेत उत्खनन पकड़ा था। उत्खनन पंचायत सचिव वेंकट रमन प्रताप सिंह करा रहा था।
डिप्टी रेंजर ने उसे अवैध रेत खनन करने से मना किया। इसी बात काे लेकर वेंकट रमन डिप्टी रेंजर के शासकीय निवास के पास पहुंचा, जहां गाली-गलाैच व जान से मारने की धमकी देने लगा। समझाने मना करने पर भी वह नहीं माना। घटना की रिपाेर्ट माेरगा चाैकी में लिखाई गई, जहां पुलिस ने आराेपी वेंकट रमन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।