ChhattisgarhCrimeJanjgir-Champa
छेड़खानी करने वाले एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा: थाना जांजगीर क्षेत्र में रहने वाली प्रार्थिया ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी खियल बजाज छेड़छाड़ किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी खियल बजाज के विरूद्ध अपराध क्रमांक 786/2022 धारा 354 भादवि 8 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी खियल बजाज उम्र 59 वर्ष निवासी थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर दिनांक 01.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आारोपी को गिरफ्तार करने में सउनि भरत राठौर एवं म.प्र.आर. मंजू सिंह का विशेष योगदान रहा।