Gariabandh
पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, इन जगहों के बदले गए निरीक्षक और SI…
गरियाबंद। पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में गरियाबंद में पुलिस विभाग में हुआ बड़ा उलटफेर हुआ है। जिले के तीन निरीक्षक दो SI व एक ASI बदले गए हैं।
बता दें कि अब राकेश मिश्रा गरियाबंद सिटी कोतवाली के नया थाना प्रभारी होंगे। साथ ही गौतम चंदगावडे को राजिम का नया थाना प्रभारी बनाया गया। सचिन गुमास्ता को मैनपुर के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले ने किया स्थानांतरण, जल्द ही थाना प्रभारियों को पदभार ग्रहण करने के आदेश हुऐ जारी।