Raipur
डांस रिहर्सल करते वक्त 12 साल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर है कि डांस रिहर्सल कर रही 12 साल की छात्रा की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डांस करते वक्त छात्रा अचानक गिर गई, जिसके बाद उसे आननफानन में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला राजकुमार कॉलेज का है, जहां एनुअल फंक्शन के लिए डांस रिहर्सल चल रहा था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली एक 12 साल छात्रा आज डांस का रिहर्सल कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।