Raipur
आज से शुरू होगा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल, अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर देंगे धरना…

खरोरा | राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यहां दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं। दैनिक वेतन भोगियों के हड़ताल पर जानें से बहुत से काम-काज प्रभावित होंगे और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने वाले हैं। इस हड़ताल के जरिए कर्मचारी सरकार से घोषणा पत्र अनुसार उन्हें नियमित करने, वेतन विसंगति दूर करने और सीधी भर्ती रोक कर, काम कर रहे कर्मचारियों की भर्ती की मांग करने वाले हैं और जब तक उनकी ये मांग पूरी नहीं होगी सभी कर्मचारी अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।