प्रेमी ने प्रेग्नेंट प्रेमिका को खिलाई अबॉर्शन की दवा, उपचार के दौरान थमी सांसें…

रायगढ़| प्यार एक ऐसा शब्द जिसमें लोग आस्मां से चाँद सितारे तुद लेन तक की वादे अपने पर्त्नेर से करते हैं| लेकिन जब यही प्यार सर चढ़ बोलता है तो लोग साड़ी हदों को भी पार कर जाते हैं| लेकिन कहते हैं की किसी भी चीज की अति अच्छी नही होती. प्यार के कई किस्से ओर प्यार के पीछे होते कई गुनाह आपने देखे भी होने और सुने भी होंगे|
लेकिन आज का यह मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है, जहां एक युवती को गर्भपात की गोलियां खाना भारी पड गया| और युवती की मौत हो गया। जानकारी के मुताबिक युवती के दानिश खान नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। इसी दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई थी, लेकिन उसका प्रेमी बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहता था। उसने प्रेमिका को अबॉर्शन की दवा खिला दी, जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी। 8 मार्च को उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मौत के पहले दिए अपने बयान में युवती दानिश पर मारपीट के गंभीर आरोप लगा रही है।
मृतिका के भाई ने अपने बयान में दानिश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता ओपी चौधरी और गोमती साय ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इस मामले को लव जिहाद से जोड़ दिया है। बीजेपी ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की SIT जांच की मांग की है। युवती की इस मौत ने एक ओर जहां कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं, तो वहीं इस केस के मुस्लिम कनेक्शन ने लोगों को इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखने को मजबूर कर दिया है।