Horoscope Today 18 November 2022: जानें सभी राशियों का राशिफल…
Horoscope Today 18 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि रहेगी. चंद्रमा इस दिन सिंह राशि में गोचर कर रहा है. आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग बना है. सभी 12 राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि...
आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. आप यदि एक नौकरी को छोड़कर दूसरे की तलाश कर रहे हैं, तो वह आपको मिल सकती है. आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ उस समय अकेले में व्यतीत करेंगे. आपको बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय से अच्छा लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.
वृषभ राशि...
आज आपको जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचना होगा. किसी मामले में यदि आपको पूरी जानकारी हो, तभी आप हस्तक्षेप करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई गलत सूचना दे सकता है. आप अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें, नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. परिजनों में यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसे घर से बाहर ना जाने दे.
मिथुन राशि...
आज दिन प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा. आप सामाजिक कार्य में पूरी रुचि दिखाएंगे और कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा. आप भाई बहनों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे.आपका कोई मित्र आपके लिए उपहार लेकर आ सकता है. यदि परिवार में किसी भी सदस्य के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट है, तो आपको उसमे लापरवाही करने से बचना होगा.
कर्क राशि...
आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. आपके मन में जनकल्याण की भावना रहेगी और कुछ राजनीतिक कार्य भी आपको परेशान कर सकते हैं. आपको किसी लेनदेन के मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह नहीं लेनी है. यदि आपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा या वचन किया था, तो आपको उसे पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
सिंह राशि...
आज दिन कुछ उलझाने लेकर आ सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे, लेकिन आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी वह चिंता समाप्त होगी. आपके कुछ काम ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे. किसी कानूनी मामले में आप किसी पर भरोसा करने से बचे. आपकी अपने कुछ परिजनों से मिल मुलाकात हो सकती है.
कन्या राशि...
आज दिन सामान्य रहने वाला है. आप परोपकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और कुछ धन भी व्यय करेंगे, लेकिन आपको शान शौकत व दिखावे की वस्तुओं की चीजें खरीदने से बचना होगा, नहीं तो आप इसमें अपना धन ही व्यर्थ करेंगे. आपको किसी भूमि संबंधित मामले में अपने किसी परिजन से मदद लेनी पड़ सकती है. आप अपने खर्चों का पूरा ब्यौरा रखें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि...
आज दिन आनंदमय रहने वाला है. आप अपने धन का निवेश बहुत ही सोच समझ कर करें, लेकिन आर्थिक मामलों में आपको पूरा फोकस बनाए रखना होगा व अपनी बुद्धि का प्रयोग अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके जाएं. आपको किसी नए काम में निसंकोच आगे बढ़ना होगा.
वृश्चिक राशि...
आज दिन शासन व सत्ता का पूरा लाभ लेकर आएगा. किसी पैतृक मामले में आपको जीत मिल सकती है. आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप अपने अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आप अच्छा प्रमोशन पा सकते हैं, लेकिन आपको अपने मित्र के रुप में शत्रुओं से सावधान रहना होगा. राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को आज कोई बड़ा पद मिल सकता है.
धनु राशि...
आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के पूरे योग बन रहे हैं, लेकिन आप अपने किसी लक्ष्य को लेकर चलेंगे, तभी वह पूरा हो पाएगा. आपको घर परिवार में सभी का साथ मिलेगा. आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को अत्यधिक परिश्रम की आवश्यकता है.
मकर राशि...
आज दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपके स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो उसे लेकर आपको सावधान रहना होगा. व्यापार में यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है. आपको जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप अपने परिवार के सदस्य द्वारा दी गई किसी सिख पर चलेंगे और नाम व शोहरत कमाने में कामयाब रहेंगे.
कुंभ राशि...
आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. प्रेम जीवन में यदि लंबे समय से कुछ अवरोध चल रहा था, तो आपको उससे छुटकारा मिलेगा. यदि किसी से धन उधार ले, तो किसी आवश्यक कार्य के लिए ही ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. आपकी सुख व समृद्धि में वृद्धि होने से आपको प्रसंन्ता होगी.
मीन राशि...
रोजगार की तलाश कर रहे है, उन्हे आज कोई शुभ सुचना सुनने को मिल सकती हैं. आपको कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा. आप कुछ समय वृद्धजनो की सेवा में व्यतीत करेंगे. आप अपनी कुछ जिम्मेदारियों से परेशान तो रहेंगे, लेकिन उनसे घबराएंगे, नहीं उन्हे बखूबी निभाएंगे. आपको अपने बनाए गये बजट पर ही चलना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है.