राजधानी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, थाने के बगल में हो रहा था संचालित, आपत्तिजनक हालत में मिले इतने लड़के-लड़कियां…
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर एक हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बता दें कि यह पूरा खेल राजधानी में थाने के बगल में ही चल रहा था। मंगलवार की दरमियानी रात पुलिस ने राजधानी पटना के जक्कनपुर और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 2 इलाकों में छापेमारी की गई और सेक्स रैकेट के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाला मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बचपन बचाओ संस्था के सहयोग और सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने इस छापेमारी की घटना को अंजाम दिया जिसमें सेक्स रैकेट में शामिल 8 युवतियों और अन्य 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा।
इन 8 युवतियों को इस देह व्यापार के धंधे से आजाद कराने में पुलिस को कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि इस देह व्यापार के दलदल में फंसी 8 लड़कियों में से सभी यूपी, पश्चिम बंगाल और छतीसगढ़ की रहने वाली हैं। इस पूरे मामले में पुलिस वे एक होट मैनेजर को भी हिरासत में लिया और इसके साथ ही 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
देह व्यापार के धंधे में धकेली गई ये लड़कियां आर्केस्ट्रा और शादी समारोह में डांस करने के नाम पर यहां लाई गई थीं और इन्हें इस दलदल में धकेल दिया गया था। पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।
इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। बता दें कि पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर होटल प्रांजल में चल रहे इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके अलावा सरिस्ताबाद जो गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पड़ता है यहां भी छापेमारी की गई है।