Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ी सिंगर की बिगड़ी तबीयत, हालत बेहद नाजुक, सदमे में हुई इस रिलेटिव की मौत…

रायपुर। छत्तीसढ़ी गीत संगीत के हर मंचो में सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर मोनिक खुरसैल की तबीयत अचानक बेहद खराब हो गई है। ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं खराब माली हालत से गुजर रहे मोनिका के परिवार को सरकार और सामाजिक संस्थाओं से मदद की आस है।
अस्पताल में जहां मोनिका अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही है उनकी ऐसी हालत परिवार झेल नहीं पा रहा है। बता दें कि मोनिका की बुआ ने ही मोनिका को मां की तरह पाला, मोनिका अपनी बुआ को ही मां कहती थीं। मोनिका की बिगड़ती हालत वो देख न सकीं तीन दिन पहले ही उनका निधन हो गया। मोनिका की मां नहीं है।कुछ दिन पहले ही उनकी दादी का भी देहांत हो गया था।