National
शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, शराब के दामों में बंपर बढ़ोतरी, अब खर्च करने होंगे इतने रुपए…
तिरूअंतपुरम। मदिरा प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि शराब की बोतलों पर 4% सेल टैक्स की बढ़ोतरी हुई है। मामला केरल का है सरकार ने शराब पर सेल टैक्स बढ़ा दी है। सरकार ने भारतीय निर्मित विदेश शराब पर सामान्य बिक्री कर में 4% वृद्धि कर दी है। बुधवार को केरल सरकार ने ये फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के इस फैसले के बाद से शराब के दामों में 10 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
खबरों के मुताबिक सरकार पहले से ही शराब के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही थी। केरल की पिनाराई विजयन सरकार आखिरकार शराब पर सेल टैक्स बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश में शराब के दाम 4 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे।