मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान कहा- 48 घंटे के भीतर होगी कार्रवाई…
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में स्थित राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों के मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि रविवार रात लाइट कट होने के बाद जनरेटर चालू नहीं किया गया जिस कारण से वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया और 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से तत्काल अम्बिकापुर पहुंचे। और इस मामले को लेकर मंत्री सिंहदेव ने बड़ा बयान भी दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि MCH बिल्डिंग के पैनल में खराबी आई थी। 2 बार शार्ट सर्किट के कारण पैनल खराब हुआ था। मामले में कार्रवाई को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सीनियर डॉक्टरों की जवाबदारी तय होगी। समय पर ड्यूटी को लेकर भी जवाबदारी तय होगी। मांगने के बाद भी ड्यूटी रोस्टर नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर जिन्हें होना था वो नहीं थे। 48 घंटे के भीतर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
बता दें कि चार बच्चों की मौत की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि इससे पहले भी परिजनों ने लाइट गुल होने के बाद बिगड़ी व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। हादसे के बाद परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों का उपचार एसएनसीयू वार्ड में चल रहा था। रविवार रात लगभग 4 घंटे तक लाइट नहीं थी जिस कारण से बच्चों की मौत हो गई।