CG NEWS: ओवर रेटिंग का काला जाल, आबकारी हुआ माला माल…
रायपुर। राजधानी रायपुर के कई शराब दुकानों में धड़ल्ले से शराब की ओवर रेटिंग की जा रही है। और मज़े की बात तो यह है कि आबकारी अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी इस ओर अधिकारीध्यान नहीं दे रहे हैं। इस वक़्त हम जिस दुकान की बात कर रहे हैं वह राजधानी से करीब 50 किलोमीटर की दूसरी पर स्थित है राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर तिल्दा नेवरा शहर के शराब दुकान में धड़ल्ले से ओवर रेटिंग की जा रही है
एक तरफ जहां आबकारी विभाग शराब की ओवर रेटिंग पर नकेल कसने के लिए भरकर प्रयास करती है तो वही आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जाता है और आबकारी विभाग का खजाना भरा जाता है।
वैसे तो इन दिनों शराब की ओवर रेटिंग राजधानी रायपुर के कई शराब दुकानों में धड़ल्ले से हो रही है लेकिन इस वक्त हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित तिल्दा नेवरा के देशी शराब दुकान की, जहां धड़ल्ले से शराब की ओवर रेटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत नेशन अपडेट के द्वारा कई बार आबकारी अधिकारियों से की गई जिस पर अधिकारी ने कार्यवाई करने का आश्वासन तो दिया लेकिन कार्यवाई करना शायद भूल गए। और इन दुकान के कर्मचारियों पर आबकारी विभाग के कार्यवाई की कोई गाज नही गिरी और ना ही इनके द्वारा ओवर रेटिंग पर लगाम लगाया गया।
अब सवाल यहां पर यह उठता है कि क्या आबकारी विभाग के मिलीभगत से शराब के ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जा रहा है या फिर मामला कुछ और ही है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि हमारे इस खबर के बाद क्या आबकारी विभाग अपने नींद से जागता है या नहीं?