सब्जी मंडी के पीछे लगी आग,व्यापारियों में मची हड़कंप
दुर्ग : सुपेला थाना अंतर्गत आकाश गंगा कॉम्पलेक्स के पीछे रेलवे ट्रैक के पास एकत्रित कचरे में भीषण आग लग गया। आग से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आग फैलता देख आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने लगे। इधर सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को रविवार शाम 6 बजे सूचना मिली कि थाना सुपेला के अंतर्गत आकाशगंगा ढिल्लन कॉम्पलेक्स के पीछे सब्जी मंडी के बाजू में रखे सामानों में आग लगी है।
सूचना पर अग्निशमन दल को रवाना किया गया, वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच आग को बढ़ने से रोकने के लिए आसपास के व्यापारियों ने बाल्टी में पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। व्यापारियों के मुताबिक यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और दुकानों तक पहुंच जाती।