मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता हॉस्पिटल में भर्ती, चेस्ट में हुआ इंफेक्शन
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पिछले दो दिनों से मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती है. उन्हें मिलने के लिए मुख्यमंत्री आज अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि यूरीन और मोशन न होने की वजह से बेचैनी होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ दीपक जायसवाल और इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल का इलाज जारी है और उनकी सेहत में सुधार है.
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक कैथेटर के माध्यम से पेट में भरा यूरीन निकाला गया. वहीं अन्य विभिन्न जरूर जांचें की गई. जिसमें चेस्ट में इंफेक्शन का भी पता चला है. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिट्रिंग कर रही है, वहीं उनकी सेहत में पहले से सुधार बताया जा रहा है.