ChhattisgarhKorba
BREAKING : एसडीएम ने महिला पटवारी को किया निलंबित
कोरिया : नहर की जमीन बिक्री के मामले में एसडीएम बैकुंठपुर ने महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है। वंदना कुजूर पटवारी हल्का नंबर 5 खरवत है। ग्राम मंडलापारा स्थित नहर भूमि का विक्रय किया गया था जिसका नामांतरण पंजी में बिना सक्षम अधिकारी के प्रमाणीकरण करवाये बिना नामांतरण कर दिया गया था। जिसके चलते महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।