शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, टीचर समेत कई पदों में हुई भर्ती को किया निरस्त, वेतन वसूली के भी दिए आदेश, जाने वजह…
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के गोधना सरस्वती उच्चतर माध्यविक विद्यालय में हुई फर्जी नियुक्ति मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी नियुक्ति को निरस्त कर दी है। बता दें कि यहां बिना किसी अनुमति और स्वीकृति के ही बड़ी संख्या में शिक्षक, क्राफ्ट शिक्षक, लैब अटैंडेंट और चपरासी की भर्ती की गई थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए अब स्कूल शिक्षा विभाग ने नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इन्हें तीन महीने वेतन के रूप में दिए गए 4.68 लाख रुपये की वसूली के भी आदेश दिए हैं।
इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड तत्कालीन डीईओ के एस तोमर को माना जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बिना किसी अनुमति के ही गोधना सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक से लेकर भृत्य तक की नियुक्ति कर दी। इन पदों पर उन्होंने अपने रिश्तेदार या पहचान के लोगों को भर्ती की थी। शिकायत के बाद इसकी जांच हुई और सभी आरोप सही पाए गए। तत्कालीन डीईओ को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई थी। लेकिन जो फर्जी नियुक्ति हुई उसे नहीं हटाया गया था।
अब इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी 8 लोगों की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने उन्हें हाटने और मई 2021 से जुलाई 2021 तक दिए गए वेतन के 4.68 लाख रुपये की वसूली के आदेश डीपीआई को जारी कर दिए है।