AIIMS Recruitment 2023: बिना परीक्षा AIIMS में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इतनी होगी सैलरी
रायपुर। एम्स रायपुर ने फैकल्टी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AIIMS Raipur की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे https://www.aiimsraipur.edu.in पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस लिंक AIIMS Recruitment 2023 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39 पदों को भरा जाएगा।
10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत होगी वहीं 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शैक्षिक योग्यता, प्रासंगिक अनुभव और/या निदेशक, एम्स रायपुर द्वारा तय किए गए शॉर्टलिस्टिंग मानदंड के आधार पर की जाएगी।
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ रिक्रूटमेंट सेल 2री फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग गेट नंबर-5, एम्स रायपुर, जी.ई. रोड, टाटीबंध, रायपुर- 492099 (छ.ग.) को भेजना होगा।