शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा : जिल में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले युवती को शादी का प्रलोभन दिया और उसके साथ संबंध बनाए। युवती जब उससे शादी के लिए कहता तो आरोपी उसे टाल देता था। सिलसिला करीब 5 महीनों तक चला लेकिन युवक ने उसे जब शादी से इंकार कर दिया तब युवती ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में आरोपी संदीप दीवान के खिलाफ धारा 376(2)(ढ) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो मुखबर से जानकारी मिली कि आरोपी गेवरा बस्ती में है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 30 वर्षीय साकिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है