उत्कृष्टता अलंकरण समारोह आज विधानसभा में, सुदर्शन न्यूज़ के योगेश मिश्रा होंगे सम्मानित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय परिसर में आज बुधवार, शाम 6 बजे से “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में वर्ष 2024 के लिए चयनित उत्कृष्ट विधायक, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार और उत्कृष्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस गरिमामय समारोह की विशिष्टता को और बढ़ाते हुए सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर सुगम संगीत की प्रस्तुति देंगी।
सम्मानित होंगे ये पत्रकार और विधायक...
इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में सुदर्शन न्यूज़ के छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा को उत्कृष्ट पत्रकार के रूप में चुना गया है। प्रिंट मीडिया से दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडे को यह सम्मान मिलेगा।
उत्कृष्ट विधायकों में सत्ता पक्ष से भावना बोहरा और विपक्ष से लखेश्वर बघेल को चयनित किया गया है।
योगेश मिश्रा की पत्रकारिता को मिला बड़ा सम्मान...
वर्तमान में सुदर्शन न्यूज़ के राज्य प्रमुख के रूप में कार्यरत योगेश मिश्रा को इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं। वे भारत सरकार के डिफेंस कोरर्स (DCC) के तहत थल, जल और वायु सेना के संयुक्त प्रशिक्षण में भी हिस्सा ले चुके हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर कटगी गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “योगेश की निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का यह प्रतिफल है।”
राज्यपाल करेंगे सम्मानित, मंत्री-विधायक रहेंगे मौजूद...
इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, सहित कैबिनेट मंत्री, विधायकगण, निगम-मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।