CrimeMadhya Pradesh
दिनदहाड़े नेशनल रेसलिंग खिलाड़ी का हुआ अपहरण, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना की वारदात…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नेशनल रेसलिंग खिलाड़ी का अपहरण किया गया है। शहर के टीटी नगर स्टेडियम के पास से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है।
अपहरण की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने 9 नवंबर को पासिंग कार से अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। यहां से रेसलिंग खिलाड़ी स्टेडियम ट्रेनिंग के लिए जाती थी। इस मामले के संबंध में श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज कराई गई है।