BilaspurChhattisgarhCrime
युवक ने जहर खाकर की थी आत्महत्या, 3 युवक गिरफ्तार
बिलासपुर : जिला पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है। मामले में जानकारी देते हुए सकरी पुलिस ने बताया कि एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक ने आरोपियों से कर्जा लिया था और ये तीनों आरोपियों ने मृतक को पैसा वापस मांगने के लिए डराया धमकाया था। और युवक ने भी में आकर ज़हर का सेवन किया और उसकी मौत हो हो।
भयादोहन कर ब्याज की रकम वसूली करने एवं आत्महत्या के लिए दुस्प्रेरित करने वाले फरार तीन आरोपियों को पकड़ने में सकरी पुलिस को मिली सफलता। आरोपीगणों के प्रताडना से क्षुध होकर मृतक ऋषभ निगम ने जहर सेवन कर की थी आत्महत्या।