Chhattisgarh
चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में पकड़ा गया युवक

बिलासपुर। चोरी के मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे युवक को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है।
पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बस स्टैंड के पास चोरी के मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। इस पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने जवानों को निर्देश देकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जवानों ने मौके पर पहुंचकर ग्राम केंवतरा निवासी चुकु पाटले(24) को पकड़ लिया।
पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। तलाशी में उसके पास पांच मोबाइल मिले। संदेही को लेकर जवान थाने आए। यहां कड़ाई करने पर उसने चोरी के मोबाइल रखने की बात कही। पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।