नाले में मिली महिला की लाश, हाथ और पैर गायब…
जशपुर : पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी के नीचे साढूढाप गांव के पास गरनापत्थर नामक नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसे लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। शव काफी पुराना बताया जा रहा है उसके कई अंग गायब है। शव का दोनों हाथ,और पैर गायब है।
इस मामले में पण्डरापाठ चौकी के प्रभारी जुनास केरकेट्टा ने बताया कि गांव के कुछ लोग मछली मारने नदी में गए थे, जहां उन्हें शव दिखा जिसकी जानकारी गांव वालों ने ग्राम पंचायत के सचिव को दिया जिसके बाद सचिव ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस की टीम को अज्ञात महिला का शव नाले में मिला है। जिसके कई अंग नहीं है। वहीं शव को देखने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव लगभग एक महीना पूर्व का है। हालांकि पूरे मामले की जांच और शव का शिनाख्त किया जा रहा है।