प्रेमिका से बात करते सुन भड़की पत्नी, विरोध करने पर पति ने किया हमला, फिर दिया जहर

मेरठ। गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने का विरोध करने पर एक विवाहित युवक आग बबूला हो उठा। उसने पहले पत्नी की पिटाई की। फिर पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
अब्दुल हमीद ने बताया कि पांच साल पहले उसकी बहन इरम का निकाह अब्दुल रहमान के साथ हुआ था। आरोप है कि दानिश का किसी महिला से अफेयर है। वह गर्लफ्रेंड के चक्कर में आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। 15 दिन पहले महिला ने पति के खिलाफ लिसाड़ी गेट खाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद इरम घर आ गई।
गलती मानकर पत्नी को लाया था घर
कुछ दिन दानिश ने पंचायत में अपनी गलती मान ली और पत्नी को अपने साथ ले गया। शुक्रवार रात को दानिश फोन पर प्रेमिका से बात कर रहा था। इरम को पता चला को उसने विरोध जताया। जिस पर दानिश ने मारपीट कर पत्नी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपित ने महिला को जहरीला पदार्थ दे दिया।
पीड़िता के भाई ने कहा
अब्दुल ने कहा कि पड़ोसियों ने मामले की जानकारी दी, तो वह मौके पर पहुंचा। बहन को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टरों ने पुलिस का मामला होने की बात कहकर भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि पीड़िता के भाई की शिकायत मिली थी। मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।