टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. बेहद रोमांचक रहे मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की और पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया. भारत को जीत दिलाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा जिन्होंने एक बेहद शानदार पारी खेली. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे. मैच समाप्त होने के बाद कोहली इमोशनल हो गए थे और उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट ने मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत ने 31 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ 113 रनों की साझेदारी की थी. इस साझेदारी की बदौलत भारत ने मैच में वापसी की थी और जीत हासिल की. कोहली ने 19वें ओवर में दो लगातार छक्के लगाए और मैच को भारत की पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया. अंतिम ओवर में भी कोहली ने एक दमदार छक्का लगाया.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में कमाल किया. अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. इसमें दो विकेट उन्होंने शुरु में ही चटका दिए थे. हार्दिक पंड्या ने भी चार ओवर में 30 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे.