केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, कोर कमेटी की लेंगे बैठक…
कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। शाह आज दोपहर एक बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से वह सीधे कोरबा के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।’
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा में आकांक्षी जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शेड्यूल...
गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह वहां से हेलीकाप्टर से कोरबा के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 2.37 बजे अमित शाह प्रियदर्शनी स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां अमित शाह 2.40 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3.27 बजे सर्वमंगला मंदिर के लिए रवाना होंगे।
इसके बाद शाम 4 बजे कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 4.35 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।