NTPC सीपत प्लांट में निर्माणाधीन स्टोरेज टैंक ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सीपत एनटीपीसी प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी स्टोरेज टैंक के टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ।
इस हादसे में जान गवाने वाला कर्मचारी non-executive पद पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि स्टोरेज टैंक के टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ। जिसमें कर्मचारी की मौत हो गई। मृत कर्मचारी का नाम नरेंद्र मिश्रा बताया जा रहा है। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सीपत स्थित एनटीपीसी के प्लांट से निकलने वाले राख में गोबर मिलाकर जैविक खाद बनाने के लिए प्लांट बनाया जा रहा है। बुधवार को परीक्षण के दौरान स्टोरेज टैंक फट गया। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे टेक्नीशियन की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही घटना की जानकारी सीपत पुलिस को दी गई। इस पर सीपत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।