Bastar
अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस, 3 की मौत, कई घायल…
बीजापुर। बीजापुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में मौके पर ही 3 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्वास्थ्य अमला और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से बीजापुर आ रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस नेशनल हाइवे पर बांगापाल के नजदीक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। वही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।