श्रद्धालुओं से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत कई घायल…
आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले के चिंतूर में एक बड़ा सड़क हादसा हो हुआ हैं। हादसा इतना भयानक था कि छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल है घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। बता दें कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब मिनी वैन में दर्शन कर एक परिवार छत्तीसगढ़ लौट रहा था, तभी मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक और मिनी वैन के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। सुकमा के रहने वाले कुछ लोग तेलंगाना में राम मंदिर दर्शन करने गए थे। आज सभी वापस लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।