बिलासपुर NTPC प्लांट में दर्दनाक हादसा, मेंटेनेंस के दौरान टूटा प्लेटफॉर्म, कई मजदूर घायल – मौत की आशंका

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – जिले के लारा स्थित एनटीपीसी (NTPC) थर्मल पावर प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एनुअल मेंटेनेंस के दौरान यूनिट-5 में लगा प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे कई मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में 2 से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 5 से अधिक मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
मेंटेनेंस के दौरान हादसा, मच गया हड़कंप...
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यूनिट-5 में मरम्मत कार्य के दौरान मजदूर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे। तभी वह प्लेटफॉर्म अचानक भरभराकर गिर गया। मजदूर नीचे भारी मलबे में दब गए, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस और प्रशासन मौके पर, बचाव कार्य जारी...
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है, मलबा हटाने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।
कर्मचारी यूनियन ने जताई लापरवाही की आशंका...
हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। श्रमिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना को लेकर जांच के आदेश भी जल्द जारी किए जाने की संभावना है।
खबर में अपडेट जारी है…