अल्मोड़ा के भिकियासैंण में बस खाई में गिरी, सात यात्रियों की मौत, 12 घायल, हादसे की वजह आई सामने

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सड़क किनारे बने गड्ढे में बस का टायर चले जाने और स्टेयरिंग फेल होने से मंगलवार सुबह शिलापानी बैंड के पास बड़ा हादसा हो गया। रामनगर जा रही कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए।
सुबह करीब आठ बजे हुआ भीषण हादसा
बस संख्या यूके 07 पीए 4025 सुबह छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। शिलापानी बैंड से 700 मीटर दूर सिरकोन गधेरे में बस गिरी। मोड़ पर सड़क की खराब स्थिति के कारण टायर गड्ढे में फंस गया, स्टेयरिंग फेल हो गया और बस खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
राहत-बचाव में आई कठिनाइयां, ग्रामीणों का सहयोग
सूचना पर पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंचीं। खाई की गहराई के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आईं, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दो गंभीर घायल नंदा बल्लभ और हंसी देवी को एयरलिफ्ट किया गया, जबकि नंदी देवी और राकेश कुमार को रामनगर रेफर किया गया। मृतकों का पोस्टमॉर्टम भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
विधायक और अधिकारी मौके पर पहुंचे
विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल और सल्ट महेश जीना घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की मदद की और गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात की। जिलाधिकारी अंशुल सिंह और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने भी निरीक्षण किया।
घायल जितेंद्र रिखाड़ी और चालक नवीन चंद तिवारी ने बताया कि टायर गड्ढे में फंसने के बाद जोर की आवाज आई और बस खाई में गिर गई। संकरी सड़क और क्रश बैरियर न होने से हादसा हुआ।



