डीजल चोरी कर जवानों पर हमला करने वाले चोर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
कोरबा : जिले में पुलिस ने पहली बार डीजल चोरी के सरगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। वहीं इस मामले से जुड़े 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इससे पहले तक पुलिस मौके पर मिले आरोपियों पर ही कार्रवाई करती रही है, लेकिन इस बार एसपी के सख्त निर्देश पर पुलिस ने मामले में शामिल अभिषेक आंनद, नवीन और गौरव के खिलाफ डीजल चोरी का एफआईआर दर्ज किया है।
मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि यही लोग डीजल चोर गिरोह के सरगना है। इनके इशारे पर ग्रामीण खदान में घुस डीजल की चोरी करते थे। सबसे पहले कुसमुंडा खदान में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स और डीजल चोरों के बीच हुई मुठभेड़ की ख़बर प्रमुखता से दिखाई थी।
इसके बाद पुलिस खदान में मिली लावारिस गाड़ी को जप्त कर आरोपियों तक पहुंची। यहां आरोपियों के कब्जे से 175 लीटर डीजल जप्त कर उनके बयान के आधार पर मामले के सरगना के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है।
अभिषेक और नवीन के पकड़ में आने के बाद मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा हो सकेगा। क्योंकि सूत्र इस कारोबार में करोड़ो के डीजल चोरी होने की बात कहते है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस की कार्रवाई मामले में जारी है देखना है फरार डीजल चोर सरगना कब तक पुलिस की पकड़ में आते है।