नहीं खुलेंगी आज शहर की ये दुकानें, व्यापारियों का बड़ा फैसला, जाने वजह…
इंदौर। सर्वोच्च जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को तीर्थस्थल घोषित करने को लेकर जैन समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश में इंदौर के व्यापारियों ने इसके विरोध में आज (बुधवार को) बाजार बंद करने का ऐलान किया है। बता दें कि क्लॉथ मार्किट मर्चेंट एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है। जिसके तहत आज इंदौर में क्लॉथ मार्किट मर्चेंट एसोसिएशन से जुड़े दुकान कल बंद रहेंगे।
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार ने झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखरजीको पर्यटन स्थल में बदलने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत जैन धर्म के लोगों के लिए पवित्र इस क्षेत्र का कायाकल्प किया जाना है और इसे पर्यटकों के हिसाब से तब्दील किया जाना है। जैन समाज के लोगों ने सरकारों की ओर से जारी नोटिस को अपनी धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात बताते हुए इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है। जैन धर्म के लोगों का कहना है कि इससे पवित्र स्थल पर लोग आध्यात्मिक नहीं, मौज-मस्ती के मनोभाव से जाएंगे।
सम्मेद शिखरजी की मान्यता...
जैन धर्म में सम्मेद शिखरजी को लेकर मान्यता है कि जिस तरह गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं, उसी तरह इनकी वंदना करने से सभी पाप का नाश हो जाता है। जैन समाज के लोग सम्मेद शिखरजी पहुंचकर 27 किलोमीटर के दायरे में फैले मंदिर-मंदिर जाते हैं और वंदना करते हैं। जैन धर्म के लोग वंदना के बाद ही कुछ खाते-पीते हैं।
जैन समाज में ये मान्यता है कि सम्मेद शिखरजी के इस क्षेत्र का कण-कण पवित्र है, पूज्यनीय है। लाखों जैन मुनियों ने इस क्षेत्र से मोक्ष प्राप्त किया है। जैन समाज के लोग ये मांग कर रहे हैं कि जिस तरह अन्य धर्मों के तीर्थ स्थलों को सरकार ने सहेजा है, उसी तरह सम्मेद शिखरजी को भी संरक्षित किया जाए। सम्मेद शिखरजी को भी सिर्फ धार्मिक तीर्थ के रूप में ही मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।