गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग स्थानों दो युवकों के शव मिले। पहले युवक का शव गुलरिहा क्षेत्र में बासस्थान के पास मिला। पुलिस के अनुसार, युवक की हत्या गला रेत कर की गई है और हत्या के बाद शव को यहां फेक दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।वहीं दूसरे युवक का शव तिवारीपुर क्षेत्र में मिला। इस युवक को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान गुलरिहा क्षेत्र में बासस्थान के पास मिले शव की पहचान नहीं अभी तक हो पाई है। पुलिस के अनुसार मरने वाले की उम्र 40 के पार की है, उसके चेहरे पर काफी सारे चोट के निशान है। फिलहाल पुलिस ने शव शिणाख्त करने में जुटी है।
वहीं तिवारीपुर थाना क्षेत्र में मिले शव की पहचान दलित बस्ती के रहने वाले ऑटो चालक भोला प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि भोला की अपने पड़ोस में रहने वाले अनिल से कुछ विवाद हो गया था। आरोप है कि अनिल और उसके परिवार ने मिलकर भोला प्रसाद की पिटाई कर दी। जिससे घायल भोला की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अनिल और उसके दोनों लड़कें समेत पूरे परिवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।