कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने में उम्र की कोई बाध्यता नहीं – पार्टी ने अफवाहों को बताया बेबुनियाद – व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष केशरी ने दी जानकारी

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर कांग्रेस ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा है कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए उम्र की कोई बाध्यता निर्धारित नहीं की गई है। कुछ लोग जानबूझकर सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी फैलाकर कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस संबंध में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष केशरी ने बताया कि पार्टी की नीति स्पष्ट है — संगठन में 50 प्रतिशत युवाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, वहीं ऐसे वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी मिलेगी जो पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं और हर परिस्थिति में पार्टी के साथ ईमानदारी से खड़े रहे हैं।
मनीष केशरी ने कहा कि पार्टी उन लोगों को प्राथमिकता देगी जिनमें संगठनात्मक क्षमता, नेतृत्व कौशल और जनसंपर्क की दक्षता हो। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर प्रवास के दौरान यह साफ किया है कि प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्षों का पुनर्गठन किया जाएगा।
खड़गे ने यह भी कहा कि जिन जिलाध्यक्षों का कार्यकाल सफल और प्रभावी रहा है, उन्हें प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने भी अपना आवेदन जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत किया है।
केशरी ने कहा कि होरा जैसे अनुभवी और समर्पित नेता पार्टी की मजबूती के प्रतीक हैं, और कांग्रेस में युवा व वरिष्ठ नेताओं का यह संतुलन संगठन को और सशक्त बनाएगा।