Gariabandh
मनरेगा मजदूरों का हल्लाबोल.. काम बंद कर किया जमकर हंगामा, इस बा से हैं नाराज़…
राजिम। फिंगेस्वर के ग्राम बोरिद में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों ने आज तड़के सुबह काम बंद कर जमकर हंगामा किया। मजदूरों नें आरोप लगते हुए कहा की बोरिद के सूखा नदी से कमारिन नाला तक तकरीबन 12 लाख के नहर नाली सफाई कार्य मे जान जोखिम में डालकर काम किये जाने के बाद भी निर्धारित मजदूरी नहीं मिलती उनकी मजदूरी राशि में कटौती की जाती है।
कार्य स्थल में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर कार्यों का मूल्यांकन नहीं किये जाने व निर्धारित मजदूरी नहीं मिलने पर आक्रोशित मजदूरों ने काम का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है।