Chhattisgarh Rajyotsav 2025 : “छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से नई उड़ान भरेगा प्रदेश” – मुख्यमंत्री साय ने रजत जयंती पर किया माल्यार्पण

रायपुर, 1 नवंबर 2025 – Chhattisgarh Rajyotsav 2025 : राज्य स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर का माहौल आज पूरी तरह उत्सवमय रहा। मुख्यमंत्री साय ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी (Chhattisgarh Mahatari) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और विकास की कामना की।
मातृशक्ति और अस्मिता की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी
मुख्यमंत्री साय ने पूजा-अर्चना कर राज्य की लोक परंपराओं का पालन किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ महतारी हमारी आस्था, अस्मिता और गर्व का प्रतीक हैं। इसी धरती से हमें मातृशक्ति का आशीर्वाद मिलता है, जो प्रदेश को निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा रहा है।”
रजत जयंती – नए संकल्पों और विश्वास का वर्ष
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल बीते 25 वर्षों का उत्सव नहीं, बल्कि नए संकल्पों का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के जीवनस्तर में सुधार, महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment), कृषि विकास और युवाओं के लिए रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में ठोस कदम उठा रही है।
राज्योत्सव पर पीएम मोदी के आगमन से बढ़ा उत्साह
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन ने इस ऐतिहासिक अवसर को और खास बना दिया है। “यह दिन गौरव का क्षण है, क्योंकि आज का छत्तीसगढ़ अपने स्वाभिमान और संस्कृति के साथ नए विकास युग में प्रवेश कर रहा है,” उन्होंने कहा।
प्रदेश की पहचान – संस्कृति, विकास और स्वाभिमान
कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने छत्तीसगढ़ महतारी को नमन करते हुए यह विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में प्रदेश देश के अग्रणी और समृद्ध राज्यों में अपनी सशक्त पहचान बनाएगा।



