स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में बार में विस्फोट, कई लोगों की मौत की आशंका

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट क्रान्स-मोंटाना में नए साल के पहले दिन एक बार में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अनेक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
स्विस पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपुष्ट वीडियो फुटेज में बार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि प्रभावित परिवारों और परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। क्रान्स-मोंटाना स्विस आल्प्स के मध्य स्थित एक प्रमुख पर्यटन और स्की रिसॉर्ट शहर है, जो राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है।



